बीजेपी विधायक ने अस्पताल में लगाई फार्मासिस्ट की क्लास, बोले-डीएम को सस्पेंड कराया, तुमको भी निपटा दूंगा
Maharajganj BJP Video: महराजगंज बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल सरकारी अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे.फार्मासिस्ट पर्चा बनवाने का 1 की जगह 2 रुपये ले रहा था. यह देख विधायक जी भड़क गए. एमएलए बोले, DM को सस्पेंड कराने वाला विधायक हूं मैं. याद रखना कलम रख दिया तो निपटारा हो जाएगा. मिठौरा ब्लाक क्षेत्र की जगदौर सीएचसी का मामला बताया जा रहा है. फार्मासिस्ट चुपचाप खड़े होकर बातें सुनता रहा.मीडिया के साथ मरीजों की भीड़ भी पहुंची वहां