Video: महराजगंज में `बाबा का बुलडोजर` का जिक्र कर कुमार विश्वास ने कहा कुछ ऐसा, ठहाकों गूंज उठा हॉल
Mon, 03 Oct 2022-12:18 am,
महराजगंज जिले के स्थापना दिवस के मौके पर तीन दिवसीय महराजगंज महोत्सव की शुरुआत की गई. जिसमें पहली शाम यादगार रही. कवि कुमार विश्वास ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कविता पाठ किया. साथ ही राजनीतिक दलों को भी लपेटे में लिया. जिसे सुनकर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा. देखें वीडियो...