Maharajganj Video: हल्की सी फसल क्या खाई, बछड़े को ईंट से पीटता रहा निर्दयी युवक, देखे वीडियो
Maharajganj Video: महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के धमउर कुटी गांव में पशु क्रूरता की हृदयविदारक घटना सामने आई है. बंधन कुशवाहा नामक व्यक्ति ने अपने खेत में गेहूं खा रहे गाय के बछड़े को ईंट से बेरहमी से पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह नहीं मानता और बछड़े को मारता रहा. इसके बाद उसने घायल बछड़े को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर मधवलिया गोसदन के बाहर छोड़ दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है.