Maharajganj News: नेपाल बॉर्डर से सीमा हैदर की एंट्री के बाद सुरक्षा एजेसिंया अलर्ट, देखें कैसे होती है भारत- नेपाल बॉर्डर पर एंट्री
SSB On Alert After Seema Haider Case: सीमा हैदर से एटीएस और आईबी की पूछताछ के बाद से ही महाराजगंज जनपद की भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. बता दें कि सीमा हैदर ने अपने बयान में बताया है कि उसने पाकिस्तान से काठमांडू और काठमांडू के बाद अवैध तरीके से अपने चार बच्चों के साथ भारत में प्रवेश किया था. उसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हो गई हैं. ज़ी मीडिया ने बॉर्डर पर ग्राउंड कवरेज की है. इस वीडियो के जरिये आपको बताने की कोशिश करते हैं कि भारत-नेपाल बॉर्डर पर कैसे एंट्री की जाती है.