Viral Video: बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में `जादू` साथ लाते हैं टीचर जावेद, पढ़ाई का अनोखा अंदाज लोगों को भाया
Nov 21, 2022, 11:09 AM IST
अमित त्रिपाठी/महाराजगंज: यूपी के जनपद महाराजगंज निचलौल विकास खण्ड स्थित करौता पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक जावेद आलम के पढ़ाने के अनोखे अंदाज की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. विद्यालय के क्लासरूम में जावेद अपने साथ "जादू" लेकर आते है जो बच्चों से सवाल जवाब करता है. सोशल मीडिया पर भी इनके पढ़ाने के अनोखे अंदाज को खूब सराहा जा रहा है. शिक्षक जावेद अपने बगल के स्कूल प्राथमिक विद्यालय करौता में भी छोटे-छोटे बच्चों को अपने साथ जादू लेकर जाते हैं और बच्चों को हंसते-हंसाते पढ़ाते रहते है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.