Maharajganj Video: जिला पंचायत बैठक में 2 भाजपा विधायक आपस में भिड़े, कहासुनी का वीडियो आया सामने
Sep 28, 2024, 22:10 PM IST
Maharajganj Video/अमित त्रिपाठी: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां जिला पंचायत बैठक में भाजपा के दो विधायक आपस में ही भिड़ गए. यह विवाद बजट के आवंटन को लेकर शुरू हुआ था. दरअसल, सिसवा के विधायक प्रेम सागर पटेल ने कहा कि जिला पंचायत में यदि 60 करोड़ का बजट आता है, तो अधिकांश वार्ड में सिर्फ 10 से 15 लाख दिया जाता है, जबकि चहेतों के वार्ड में मनमाने तौर पर अधिक बजट दे दिया जाता है, यह मनमानापन क्यों? इसके बाद सदर के भाजपा के दूसरे विधायक जयमंगल कन्नौजिया आगबबूला हो गए. दोनों के बीच होती देख बहस को किसी तरह नौतनवा के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराया. देखें वीडियो.