ज्वेलरी की दुकान में खरीदारी के लिए बैठे थे कुछ लोग, तभी हिरण ने मारी एंट्री, फिर देखें आगे का नजारा..
Dec 25, 2022, 12:27 PM IST
अमित त्रिपाठी/महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले के नौतनवां थाना क्षेत्र में जंगल से महज कुछ किमी दूर अड्डा बाजार कस्बे में आए दिन वन क्षेत्र से भटक कर वन्यजीव पहुंच जा रहे हैं. एक सप्ताह पहले रात में अड्डा बाजार कस्बे में मस्ती से घूमते एक तेंदुए का वीडियो वायरल हुआ था. वहीं कल अड्डा बाजार के एक ज्वेलरी की दुकान में हिरण घुस गया. हिरण के दुकान में आने से वहां पर बैठे लोग इधर-उधर भागने लगे. ज्वेलरी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में हिरण का वीडियो कैद हो गया. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस संबंध में उत्तरी चौक डिप्टी रेंजर राकेश कुमार का कहना है हिरण को जंगल में लाने का प्रयास किया जा रहा है.