Shocking Video: ऑटो से एक-एक कर के निकली इतनी सवारी, देख पुलिस के भी उड़ गए होश
Aug 31, 2022, 08:36 AM IST
Maharajganj Viral Video: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में चेकिंग के दौरान ऑटो में 18 सवारी देख पुलिस के होश उड़ गए. हैरान कर देने वाला यह वीडियो निचलौल कस्बे का बताया जा रहा है. यहां पर चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने ओवरलोडेड ऑटो रोककर सवारियों को उतारा, तो नजारा देख दंग ही रही गई. ऑटो रिक्शा में चालक सहित 18 लोग सवार थे, जबकि दूसरे ऑटो में 13 लोग सवार थे. पुलिस ने जब एक-एक गिनती करके सभी लोगों को उतारा तो सवारी 17 और ड्राइवर को लेकर यह संख्या 18 निकली. इसके बाद सीओ ने चालक को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया और ऑटो रिक्शा का चालान कर दिया. फिलहाल, इलाके के लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर एक ऑटो रिक्शा में 18 लोगों को किस तरह बैठाया गया होगा. आप भी देखें...