महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने फैंस को दिया ये चैलेंज
Jan 09, 2023, 14:09 PM IST
Amruta Fadnavis Challege to Public: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी एक्टर सिंगर अमृता फडणवीस का नया गाना 'अज मैं मूड बणा लेया ए ए ए, तेरे नाल ही नचणा वे' रिलीज हो गया है. इसी के साथ अमृता फडणवीस ने अपने सोशल हैंडल पर इसी गाने पर डांस करते हुए फैंस को Hookstep Challenge दिया है. अपना देखना यह है कि अमृता का यह चैलेंज कौन-कौन स्वीकार करता है.