Ram mandir: यहां लिखी गई रामायण, हुआ था भगवान राम और लव-कुश के बीच युद्ध
Jan 10, 2024, 20:26 PM IST
Ram mandir: ऐसा माना जाता है कि इसी स्थान पर लवकुश ने प्रभु राम की सेना से युद्ध लड़ा था. मान्यता यह भी है कि यहां स्थित वट वृक्ष में अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा बांधा गया था और लव कुश ने भी हनुमान जी इस पेड़ से बांधा था.