महाशिवरात्रि पर दिखा अद्भुत नजारा, शिवलिंग पर लिपटकर नागराज ने की आराधना
Feb 18, 2023, 13:00 PM IST
Snake on Shivling Viral Video: महाशिवरात्रि के अवसर सोशल मीडिया पर शिवलिंग पर लिपटे नाग का वीडियो वायरल हो रहा है. नाग शिवलिंग पर लिपटकर अपना फन फैलाए हुए है. जिससे लग रहा है कि नाग भी आराधना कर रहा है. यह वीडियो कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन शिवरात्रि के दिन इस तरह का वीडियो सामने आना कुछ लोग चमत्कार मान रहे हैं.