VIDEO : महाशिवरात्रि स्पेशल पर बर्फीली चोटी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा महादेव मंदिर
Feb 11, 2023, 11:27 AM IST
Tungnath Mandir Video : महाशिवरात्रि स्पेशल पर आपको हम दुनिया के सबसे ऊंचा महादेव मंदिर का दर्शन करा रहे हैं. बर्फीली चोटी पर बना तुंगनाथ मंदिर करीब 5000 साल पुराना है. यह पंचकेदार में से एक मंदिर है. बद्रीनाथ केदारनाथ की तरह इसका दर्शन महादेव का मंदिर करना पुण्य लाभ देता है.