Video: मोहब्बत की खातिर आरजू बनी आरती, मंदिर में हिंदू प्रेमी संग लिए सात फेरे

Mahoba Muslim Girl Became Hindu: महोबा में मुस्लिम युवती ने मोहब्बत के लिए मजहब की दीवार तोड़ दी. करीब पांच साल चले प्रेम प्रसंग के बाद हिंदु युवक से गौरैया माता मन्दिर में शादी कर ली और आरजू राइन से अपना नाम बदल कर आरती जायसवाल कर लिया. इस विवाह के वर पक्ष के परिवारिजन और हिन्दू संगठन के लोग साक्षी बने. सभी ने दोनों को सुखी दांपत्य जीवन बिताने का आशीर्वाद दिया. वहीं परिवार ने प्रशासन से नव विवाहित दंपति के लिए सुरक्षा की मांग की है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link