Maharajganj News: महाराजगंज की `बसंती` ने मोबाइल टावर पर चढ़कर कहा-सुनो गांव वालों , वीडियो हुआ वायरल
Maharajganj Viral Video: महाराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र में एक युवती का शोले के वीरू की तरह हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. प्यार में धोखा खाई युवती मोबाइल टावर के सबसे ऊपरी हिस्से पर चढ़ गई. युवती को वहां चढ़ा देख परिजनों और गांववालों के हाथ-पांव फूल गए. पुलिस बुलाई गई जिसने बड़ी मुश्किल से लड़की को नीचे उतारा.