बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी ने VIDEO जारी कर कहा- मैंने अधिकारियों को आगाह किया था
Oct 17, 2020, 12:45 PM IST
बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह ने करीब 9 मिनट का वीडियो जारी करते हुए कहा है कि उसने कोई गोली नहीं चलाई है और इस पूरे मामले की उचित जांच की जाए. वीडियो में आगे बोलते हुए धीरेंद्र का कहना है कि राशन की दुकानों का आवंटन होना था और इसी वजह से कई अधिकारी मौके पर आवंटन प्रक्रिया के लिए आए हुए थे. इसी मामले को लेकर उसने क्षेत्र के एसडीएम और बीडीओ से मुलाकात की थी. इस दौरान उसने अधिकारियों को अवगत कराया था कि क्षेत्र में चीजें काफी खराब हो गई हैं. वह वीडियो में खुद को पूर्व सैनिक बता रहा है.