Watch VIDEO : डीएम ऑफिस के बाहर दो नेताओ में चले जूते, मची अफरातफरी
Oct 06, 2022, 19:27 PM IST
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में कलेक्ट्रेट स्थित डीएम ऑफिस (Mainpuri DM Office) के पास का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो नेताओं के बीच जूते ( Shoe Fight( चले. इसमें एक नेता पूर्व प्रधान बताया जाता है. दूसरा व्यक्ति उसका प्रतिद्वंद्वी है.