Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, बारिश के पानी से खंभे में आया करंट, महिला की मौत
Jun 25, 2023, 17:00 PM IST
बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. कई जगह पर बारिश के चलते हैं अफरा-तफरी मची हुई है. पानी का बहाव इतना हो गया है कि लोगों का घर से निकलना भी दुश्वार हो गया है, कई जगह पर वाटर लॉगिन हो गई है. ऐसे में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा हो गया है. बता दें एक महिला साक्षी की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई, दरअसल रास्ते में पानी से बचने के लिए जब महिला ने बिजली के खंभे का सपोर्ट लिया तो उन्हें करंट लग गया. बताया जा रहा है कि महिला चंडीगढ़ जा रही थी वंदे भारत में महिला का टिकट बुक था. बता दे साक्षी की उम्र 35 साल की थी .दो बच्चे और बेटी की उम्र 9 साल और बेटी की उम्र 6 साल की है और 2012 में शादी हुई थी. ऐसे में इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया..