Ambience Mall Incident: ब्लू सफायर मॉल के बाद एंबिएंस मॉल में हादसा, सुरक्षा में चूक का जिम्मेदार कौन?
Ambience Mall Incident: ग्रेटर नोएडा के ब्लू सफायर मॉल में हादसे के बाद अब दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एंबिएंस मॉल में हादसा हो गया है. यहां मॉल में छत का हिस्सा गिर गया. जिसका वीडियो सामने आया है. गनिमत रही कि ये हादसा आधी रात को हुआ, जिसकी वजह से मॉल खाली था. सोमवार को पूरे दिन मॉल को बंद रखा गया. वीडियो देखें