GIP Mall के वाटर पार्क में बड़ा हादसा, दोस्तों के साथ घूमने आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Noida News: नोएडा के जीआईपी मॉल स्थित वाटर पार्क घूमने आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि धनंजय महेश्वरी अपने दोस्तों के साथ वाटर पार्क घूमने आया था. सभी कॉस्टयूम और लाकर लेने के बाद सीधे स्लाइडिंग पर पहुंचे थे. स्लाइडिंग के बाद एक-एक करके सभी लोग नीचे आए तभी धनंजय डूब गया. वाटर पार्क प्रबंधन की ओर से एंबुलेंस से धनंजय महेश्वरी को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने धनंजय को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नोएडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और केस की जांच कर रही है. मृतक दिल्ली के आदर्श नगर में रहता था.