Chandauli Train Accident: चंदौली में बड़ा रेल हादसा टला, व्यास नगर के पास JCB से टकराई ट्रेन
Chandauli Train Accident: चंदौली में बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां लोकमान्य तिलक एक्स डीरेल होने से बची. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन व्यास नगर के पास जेसीबी से टकरा गई. टक्कर के बाद ट्रैक बाधित हो गया. मानव रहित क्रॉसिंग पर ये हादसा हुआ है.