मलाइका का हॉट योगा अवतार देख फैंस हुए Crazy, फोटों लेने की मच गई होड़
Malaika Arora In Hot Red Gown: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने ड्रेसिंस सेंस और अपनी हॉटनेस से अक्सर अपने फैंस के दिलों को घायल करती रहती हैं. 48 की उम्र में भी मलाइका का किलर अंजाद दर्शकों को खूब भाता है. मलाइका का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने अपना जीम ड्रेस पहना हुआ है. इस लुक में मलाइका सी नजर आ रही हैं.