Bollywood leaked video: अर्जुन कपूर के बर्थडे पर अंदर का वीडियो लीक, मलाइका ने किया `छैयां छैयां`
Sexy! Malaika Arora Dance: 25 जून को अर्जुन कपूर के घर उनके दोस्त और परिवार वाले उनका प्री बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे. इस मौके की कई सारी झलकियां भी सामने आई हैं. इस पार्टी का एक वीडियो खूब चर्चाओं आ गया है. दरअसल मालाइका के डांस का वीडियो किसी ने लीक कर दिया है. इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा जरबरदस्त डांस करती दिख रही हैं.