Video: स्कूल में मैडम ने दना-दन चला दिये थप्पड़, सर जी को जान बचानी पड़ी भारी
प्रदीप कुमार राघव Tue, 13 Aug 2024-11:02 pm,
Chitrakoot Viral Video: सरकारी स्कूल में एक महिला टीचर अध्यापक पर दनादन थप्पड़ बरसाते हुए नजर आ रही है जबकि अध्यापक जी एक हाथ से इसका वीडियो बनाते हुए दूसरे हाथ से अपना बचाव कर रहे हैं. यह वीडियो चित्रकूट के किसी सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद सवाल यह उठ रहा है कि जब शिक्षकों में इस तरह से मारपीट होगी तो स्कूल के बच्चों का क्या होगा.