Viral Video: मोरनी के अंडे चुरा कर भाग रहा था शख्स, तभी मोर ने आकर चोर को याद दिलाई नानी
Peacock Viral Video: अपने अंडों को लेकर पक्षी बहुत सचेत रहते हैं. जब तक अंडों से बच्चे बाहर नहीं आ जाते वो अंडों की पूरी देखभाल ही नहीं करते बल्कि उनकी रक्षा के लिए दुश्मन से भीड़ जाते हैं. इस वीडियो में देखिये कैसे एक शख्स जब मोरनी के अंडे चुरा कर भागने की कोशिश कर रहा था तो मोर ने उस पर ऊपर से हमला कर उसको नानी याद दिला दी.