अब मास्टर जी भी पतली कमरिया गाने पर नाचे, इंटरनेट पर वीडियो ने मचाई धूम
Dec 28, 2022, 19:18 PM IST
Teacher Dance on Patli Kamriya Song: सोशल मीडिया पर आपने पतली कमरिया गाने पर अब तक एक्ट्रेस, स्कूल- कॉलेज गर्ल से लेकर भाभियों के तो बहुत डांस देखे होंगे. लेकिन इस वीडियो में देखिये कैसे क्लास में जब मास्टर जी ने भी पतली कमरिया पर कमर मटकाई और अपनी अदाएं दिखाईं. ये वीडियो कहां का है, ज़ी मीडिया इसकी तो पुष्टि नहीं कर सकता, लेकिन यह वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है.