Man and Cow Loving Video: दिल जीत लेगा युवक और गाय की दोस्ती का ये वीडियो, थाली में साथ खिलाता है खाना
Man and Cow Loving video: अगस्त के पहले संडे को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल यह 6 अगस्त को है. दोस्ती इंसान की इंसान से ही नहीं बल्कि इंसान और जानवार के बीच भी देखने को मिलती है. देवरिया के मुकेश दीक्षित का गाय के साथ दोस्ती का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.