Badaun: अपने ही गांव की युवती से मोहब्बत की युवक को मिली तालिबानी सजा, वीडियो हो रहा वायरल
Badaun Talibani Punishment Video: प्यार करना किसी सजा से कम नहीं है. एक युवक को अपने मर्जी का जीवनसाथी चुनने की ख्वाहिश का खामियाजा अपनी इज्जत का जुलूस निकलवा कर भुगतना पड़ा. गांव में उसको सरेआम जूते चप्पलों की माला पहना कर घुमाया गया और महिलाओं और बच्चों ने उसकी चप्पल-जूतों से पिटाई लगाई. युवक को दी गई इस तालिबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.