विवाद सुलझाने गए दारोगा, युवक ने डंडे से पीटा, देखें VIDEO
Dec 08, 2020, 21:45 PM IST
झांसी में बरुआसागर थानाक्षेत्र के फुटेरा गांव में मंदिर के चबूतरे की जमीन को लेकर दो पक्षों के विवाद हो गया, जहां मौके पर पहुंचे एक दारोगा की एक पक्ष के लोगों ने पिटाई कर दी. दारोगा की हुई पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं मामले पर एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पर सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे थे. इसी दौरान एक पक्ष के व्यक्ति ने पेड़ की डंडी तोड़कर उन पर हमला कर दिया. फिलहाल इस संबंध में केस दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.