धोबी की तरह शख्स ने कर दी डॉगी की पिटाई, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने
Sep 16, 2023, 12:09 PM IST
Indore Viral Video: इंदौर के गौरी नगर में एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। जिसके एक युवक बुरी तरह एक डॉग को मारता हुआ दिख रहा है। इस सीसीटीवी में युवक रोड पर जाता है और वहाँ पर डॉग को पूँछ से उठाकर पीटने लगता है। कई बार पटकने के बाद आख़िरकार डॉग उसके चुंगल से छूटकर भाग निकलता है। वापिस जाते समय फिर एक डॉग को लात करता हुआ जाता है।