Dance Viral Video: बड़ी नजाकत और सादगी के साथ शख्स ने किया लेडिज गाने पर डांस, वीडियो वायरल
Afsana Likh Rahi Hu Dance Video: महिलाओं के पुराने गानों पर पुरुषों द्वारा अपने स्टाइल में डांस करने का फैशन चल निकला है. 'यार मेरा तितलियां वरगा' गाने पर बड़ौत वाले मास्टर जी का डांस वीडियो वायरल होने के बाद अब एक शख्स ने 1947 में आई दर्द फिल्म के गाने 'अफसाना लिख रही हूं दिले बेकरार का...' गाने पर बड़ी ही सादगी और नजाकत के साथ डांस किया है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.