हथेली में रखा मौत का सामान, जितना क्यूट उतना ही खतरनाक, देखिए अगले ही पल क्या हुआ WATCH VIDEO
Nov 23, 2022, 16:09 PM IST
Poisonous Snake Viral Video: सांप चाहे बड़े हो या छोटे दोनों ही खतरनाक होते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी हथेली पर एक खुंखार सांप को रखे हुए है. सांप बेहद क्यूट है और उतना खतरनाक भी देखिए वीडियो....