सीढ़ियों से बचने को अपनाया देसी जुगाड़, मजदूर का ये रजनीकांत स्टाइल वाला वीडियो वायरल
Desi Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन देसी जुगाड़ के ऐसे उदाहरण आते हैं, जब कोई न कोई अपने देसी जुगाड़ या स्टाइल से सबका दिल जीत लेता है. ऐसे ही एक वीडियो में सिर पर 20 से 30 किलो आम की पेटी (Mango Ice Cream) वजन रखे एक मजदूर सीढ़ियों से बचने को सरपट रेलिंग से उतर गया. उसने गजब का संतुलन दिखाया.