Gonda: जोरु के लिए नहीं जमीन के लिए टंकी पर चढ़ गया `वीरु`, नीचे उतारने में छूटे पुलिस के पसीने
May 27, 2023, 15:36 PM IST
Gonda Viral Video: गोंडा के ठाकुरडीहा के कर्नलगंज में जमीन विवाद का हल नहीं निकलने से परेशान एक शख्स टंकी पर चढ़ गया. उसका हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर चलता रहा, पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और फिर समझाबुझाकर उसे नीचे उतारा.