WATCH: 500 रुपये की 4000 नोटों से बनाई 25 फीट की माला, छत से जमीन तक लटक रही 20 लाख की माला
500 Rupees Note Garland: इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बेहद लंबी नोटों की माला देखने को मिल रही है. वीडियो में शख्स माला पहनकर छत पर खड़ा हुआ है. उसके गले में जो माला है उसमें 500-500 रुपये की नोट (500 rupees note garland) लगी हुई हैं.