ये अनोखी `रॉयल साइकिल` शान के साथ रखती है सेहत का ख्याल

Jan 03, 2023, 19:18 PM IST

Royal Enfield New Look: आदमी भी अपने तरह-तरह के शौक पूरे करने के लिए क्या नहीं करता. पंजाब के नवांगांव इलाके में एक शख्स ने अपनी पुरानी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल का इंजन निकालकर उसमें साइकिल का पैडल वाला चेनसैट लगा दिया क्योंकि उसे रॉयल एनफील्ड की शान और साइकिल दोनों का मजा लेना था. बता दें कि मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा अक्सर ऐसे वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते रहते हैं, मगर लगता है उनकी नजर अभी इस शख्स पर नहीं पड़ी है. वहीं अपनी रॉयल एनफील्ड बनाने वाली कंपनी का भी इस नई इजाद पर क्या रिएक्शन रहता है ये भी देखने वाली बात होगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link