पुलिसवाले के पीछे पड़ गया जब `इच्छाधारी नाग`- Watch Video
Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं फिर चाहें इसके लिए जमीन पर सांप या बिच्छु की तरह रेंगना ही क्यों न पड़े. इस वीडियो में देखिये कैसे एक शराबी टाइप का शख्स पीसीआर के साथ बाइक पर चल रहे पुलिस वाले के पास सांप की तरह रेंग कर पहुंचता है और उसके पैर में डस लेता है. डर के मारे पुलिसवाला बाइक छोड़कर भाग खड़ा होता है. लेकिन सांप बना शख्स उसके पीछे ही पड़ जाता है. देखें हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाला वीडियो.