Viral Video: पेड़ काटते हुए शख्स के साथ ऐसा हादसा, ना चढ़ते बना ना उतरते
Funny Video Viral: कभी-कभी कुछ हादसे ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर हल्की हंसी छूट जाती है. इस वीडियो में देखिये कैसे एक शख्स जब पेड़ काट रहा था तो पेड़ की शाखा कटते ही नीचे गिरते हुए उसके निकर में फंस गई. इसके बाद शख्स की सूरत देखने वाली थी. क्योंकि शख्स को कोई चोट भी नहीं लगी, मगर वो फंस गया था कि आखिर अब करे तो क्या करे.