WATCH Video Viral: `काचा बादाम` पर इस शख्स ने अलग अंदाज में किया डांस, वीडियो हो रहा वायरल
Feb 12, 2022, 16:18 PM IST
सोशल मीडिया पर 'काचा बादाम' ने धूम मचा रखी है. यूजर्स इसे काफी पसंद कर रहे है तभी तो यह गाना अब तक ट्रेंडिग है. सभी अपने-अपने तरीके से रील बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर रहे हैं. लोग जहां बन संवरकर इस गाने पर डांस कर रहे है. वहीं, एक नया वीडियो काफी वायरल हो रहा. यह बाकी वीडियोज़ से जरा हटके है. जिसमें आप देख सकते है कि इस शख्स ने 'काचा बादाम' पर अपने तरीके से डांस करके इसे और मजेदार बना दिया. देखें यह फनी वायरल वीडियो...