बागपत में गलत इंजेक्शन लगने से वकील की मौत, निजी नर्सिंग होम के खिलाफ परिजनों ने किया हंगामा
Jun 23, 2022, 15:13 PM IST
कुलदीप चौहान/बागपत: यूपी के बागपत जिले के मुबारिकपुर गांव एक निजी अस्पताल पर गलत इलाज के कारण वकील की मौत का आरोप लगा है. परिजनों ने बताया की वकील को डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया और उसके बाद उसे रेफर कर दिया. रास्ते में ले जाते समय वकील की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शव थाने में रखकर हंगामा प्रदर्शन किया और डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा फर्ज करने की मांग की. घण्टों तक शव थाने में रखकर परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में डटे रहे. जिसके बाद सीओ और अन्य अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई का आश्वाशन दिया. जिसके बाद परिजन शव लेकर पीएम हाउस पहुंचे.