जिम में ऐसे सेकंडों में चली गई जान, सिहर गए देखने वाले
Jan 05, 2023, 18:30 PM IST
Man Dies in Gym While Doing Excercise: जिम में एक्सरसाइज करते-करते अचानक चक्कर आकर गिरना और फिर जान निकल जाने का एक और वीडियो सामने आया है. घटना मध्यप्रदेश के इंदौर की बताई जा रही है. यहां प्रदीप रघुवंशी नाम के बिजनेसमैन अचानक एक्सरसाइज करते-करते चक्कर खाकर गिरे और अगले ही पल उनकी सांसों ने उनका साथ छोड़ दिया. जानकारी के मुताबिग बिजनेसमैन प्रदीप रघुवंशी मध्यप्रदेश बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय के काफी करीबी माने जाते हैं.