Viral Video: पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, पैराशूट से निकलकर समंदर में गिरा शख्स
Man Fell Off Parachute: Adventurous Activities और Sports में मजा तो बहुत आता है, लेकिन जरा-सी लापरवाही कभी-कभी बड़े हादसे को अंजाम दे देती है. इस वीडियो में देखिए कैसे एक शख्स पैराशूट से निकलकर समंदर में जा गिरा, क्योंकि पैराशूट ठीक से नहीं बंधा था.