Watch Viral Video: कैक्टस से कर रहा था फाइट, तभी हुआ कुछ ऐसा लगा चीखने
Feb 15, 2022, 20:45 PM IST
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. ये वीडियो कभी मजेदार होते है तो कभी खौफनाक. आज जो वायरल वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, उसे देख यकीनन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी कैक्टस से फाइट कर रहा है. जहां लोग कांटों से दूर भागते हैं, यह शख्स खुद ही जाकर कांटों में कूद गया. उसके बाद जो होता है वह काफी पेनफुल है. देखें यह वायरल वीडियो...