Jhansi Suicide: ठेके पर गाड़ी खड़ी करके भूला शराबी, चोरी होने के शक में लगा दी मौत की छलांग
Sep 18, 2022, 15:18 PM IST
Jhansi Suicide: नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित आतिया तालाब में कूदकर एक युवक ने अपनी जान इसलिए दे दी कि उसकी बाइक नहीं मिल रही थी. मृतक राजकुमार बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी था. बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में तालाब की बाउंड्री के पास टहलने लगा और हाथ में चाबी लेकर सड़क की तरफ आया और कहने लगा कि उसकी बाइक कहां है. बाइक नहीं दिखने पर वह तालाब की तरफ गया और कहने लगा कि गाड़ी चली गई तो में भी जा रहा हूं. युवक के तालाब में कूदने के बाद वहां पर खड़े लोग चिल्लाने लगे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाला और आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि शराब के ठेके के पास मृतक की बाइक खड़ी मिली. पुलिस ने मृतक के पास से निकले आधार कार्ड और आई कार्ड के आधार पर मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद रात में ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की भेज दिया.