CCTV Video: रोडवेज बस की चपेट में आया साइकिल सवार, सामने आया हादसे का CCTV Video
Lucknow Accident: लखनऊ के वजीरगंज इलाके में साइकिल पर जा रहा एक शख्स रोडवेज बस की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो गया. लोगों ने शोर मचाकर बस वाले को रोकने की कोशिश की लेकिन बस वाला फिर भी मौके से भाग गया.