Hanging on car bonnet video: कार की बोनट पर शख्स को लटकाया, फिर दिल्ली की सड़कों पर दौड़ाई गाड़ी
May 01, 2023, 11:05 AM IST
दिल्ली में सनसनीखेज घटना सामने आई है कल रात तक़रीबन 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही एक कार के बोनट पर एक एक शख्स को लटकाकर करीब 3 किलोमीटर तक घसीटा, वहीं पुलिस ने कार के बोनट पर लटके शख्स को देखकर पीछा करके पकड़ लिया, पुलिस के अनुसार, आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है..