Delhi: सिरफिरे ने अपना गला रेंत सड़क पर की फायरिंग, वीडियो वायरल
Delhi Shahadara Viral Video: दिल्ली के शाहदरा इलाके में नत्थू कॉलोनी से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने भड़ी सड़क पर अपना गला चाकू से रेंत डाला. पुलिस और लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने एक पुलिसवाले की पिस्तौल छीन उससे फायरिंग शुरू कर दी. सड़क पर युवक के उत्पात का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.