संभल में मंदिर की दीवार पर शख्स ने किया पेशाब, फिर हिंदू संगठनों ने किया हंगामा
Sambhal Video: संभल जिले के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में स्थित विशेश्वर महादेव मंदिर की बदहाली और अवैध कब्जे का मामला सामने आया है. मंदिर की भूमि पर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा लघुशंका और गंदगी करने के साथ ही प्राचीन कुंए को पाटे जाने का आरोप लगाया गया है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंदिर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और मंदिर के जीर्णोद्वार की मांग की. उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे से मुक्त कराने और प्राचीन कुंए की खुदाई की मांग की.