Rudraprayag: जवाड़ी वाईपास पुल से अलकनंदा में कूदा युवक, पुलिस ने ऐसी जगह से किया रेस्क्यू
Sep 13, 2023, 08:38 AM IST
Rudraprayag news: मंगलवार सायं करीब 7 बजे रूद्रप्रयाग जवाडी वाईपास चौकी नियंत्रण् कक्ष से आपदा कन्ट्रृोल को सूचना प्राप्त हुई की वाईपास पुल से किसी अज्ञात व्यक्ति द्धारा छंलाग लगा दी है। सूचना प्राप्त होते ही जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा डीडीआरएफ मुख्यालय की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया। दोबारा सूचना प्राप्त हुई की उक्त अज्ञात व्यक्ति नदी किनारे पत्थरों में गिरा है जिससे गंभीर चोटें आई हैं,गम्भीर व्यक्ति को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया.