Greater Noida: युवक का अपहरण कर बदले में मांगा कुत्ता, नहीं सुनी होगी ऐसी किडनैपिंग
Dec 16, 2022, 18:38 PM IST
Kidnapping Of A Man For Dog: दबंगों को एक कुत्ता पसंद आ गया और जब कुत्ता उन्हें नहीं दिया गया तो उन्होंने कुत्ते के मालिक का अपहरण कर लिया और कुत्ते के बदले उसे छोड़ने की मांग की. कुत्ते के लिए युवक के अपहरण का यह अजीबोगरीब मामला सामने आया ग्रेटर नोएडा के beta-2 थाना क्षेत्र के अल्फा सेक्टर से.