Budaun Double Murder: बदायूं में दो मासूमों का हत्यारा मारा गया, हत्या के पीछे की वजह तलाश रही पुलिस
Budaun Double Murder: यूपी के बदायूं में दो बच्चों का मर्डर कर दिया गया. आरोपी ने मासूमों को कुल्हाड़ी से काट डाला. उनके मकान के सामने हेयर सैलून चलाने वाले साजिद ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. गुस्साए लोगों ने पुलिस स्टेशन पर हंगामा किया. इस डबल मर्डर से इलाके में तनाव है और पुलिस बल तैनात है. वहीं डबल मर्डर का आरोपी जावेद एनकाउंटर में ढेर हो गया है. मुठभेड़ में इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई भी घायल हुए हैं. वहीं पुलिस इस डबल मर्डर की वजह तलाश रही है.